Naradsamvad

हर हर महादेव के उद्घोष के साथ श्रावण माह के दूसरे सोमवार को लोधेश्वर भगवान का लाखों श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

 

 

बाराबंकी महादेवा। जनपद बाराबंकी से 33 किलोमीटर दूर उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर धाम शिवलिंग मंदिर है जो 51 ज्योतिर्लिंगों में से अनोखा शिवलिंग है।जिसका जलाभिषेक करने के लिए दूर-दूर से जिलों प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु नंगे पैर देवों के देव महादेव के दर्शन करने श्रावण माह में चले आ रहे हैं। लोधेश्वर भगवान के दर्शन करने मात्र से ही सारी थकावट श्रद्धालुओं कांवड़ियों की दूर हो जाती है। और भोलेनाथ उन्हें मनवांछित फल प्रदान करते हैं। इस बार के सावन माह में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोधेश्वर धाम के विकास के लिए कॉरिडोर की घोषणा करते ही लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।सावन माह का मेला निपटने के बाद जल्द ही इस पर जिला प्रशासन पर्यटन विभाग राजस्व विभाग काम शुरू करेगा। जल्दी ही काशी की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण करने की संभावना जताई जा रही है। कॉरिडोर बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा।उनके ठहरने की व्यवस्था अच्छे से दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी। काशी की तर्ज पर लोधेश्वर महादेव का विकास किया जाएगा। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को हर हर महादेव बम बम भोलेनाथ के जयकारों से श्रद्धालु हाथ में लोटा लेकर गंगाजल बेलपत्र पुष्प भांग धतूरा समी पत्र आदि सामग्री लेकर लाखों भक्त देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

686794
Total Visitors
error: Content is protected !!