डीएम ने महादेवा प्रेरणा महिला संकुल समिति पारिजात आरो वॉटर प्लांट का किया किया उद्घाटन
रामनगर बाराबंकी।प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के श्रावणी मेला में रविवार की शाम को जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ पहुंचकर लोधेश्वर महादेवा मेला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सोमवार को लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो इसके दृष्टिगत सचेत रहने के निर्देश दिए।इसी दौरान जिला अधिकारी ने महादेवा लोधौरा स्थित प्रेरणा महिला संकुल समिति पारिजात आरो वॉटर प्लांट का उद्घाटन भी किया।तत्पश्चात डीएम एसपी ने लोधेश्वर महादेव के प्रांगण पहुंचकर मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।जिला अधिकारी ने मंदिर के अंदर सभी अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देख कर,आम भक्तों की तरह लाइन में खड़े होकर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर एसडीएम पवन कुमार, सी ओ आलोक कुमार पाठक, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, देवेंद्र सिंह, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।