Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

सुमली नदी में उतराता मिला अधेड़ का शव

सूरतगंज बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरतगंज केमौसंडा गांव निवासी मंगरे (50) पुत्र हजारी शुक्रवार की शाम घर से खेत को शौच जाने के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। लेकिन कही पता नही चला तो शनिवार की सुबह वहा से गुजरते राहगीरों ने देखा की एक शव सुमली नदी में उतरा रहा है तो इसकी चर्चा आस पास के गांवो में आग की तरह फ़ैल गई और लोगों का हुजूम भारी संख्या में उमड़ पड़ा। उधर किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तो मौके पर मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी व सूरतगंज चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकलवा कर पुलिस शव की पहचान करवाने में जुट गई।जिसकी पहचान मौसंडा गांव निवासी मंगरे पुत्र हजारी के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है की यह शौच के लिए खेत को गए थे पैर फिसलने से नदी में डूबकर मौत हो गई। वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779114
Total Visitors
error: Content is protected !!