बाराबंकी।जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज की बीती रात्रि को स्वाट, थाना कोतवाली नगर व थाना हैदरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हैदरगढ़ लिंक रोड के पास चेकिंग की जा रही थी, उसी चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध इनोवा कार आते हुए दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 01 बदमाश शिव मंगल उर्फ मंगल पुत्र राजभवन निवासी पिण्डारा महाराज थाना मुसाफिर खाना जनपद अमेठी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।अन्य अभियुक्तों शेरू उर्फ शेर बहादुर पुत्र राजेश कुमार निवासी सफुल्लागंज थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर, राजा उर्फ अरबाज पुत्र अशफाक उर्फ कल्लू निवासी ताजपुर कोड़रा थाना कैण्ट अयोध्या, मो0 जिकरान उर्फ रज्जन पुत्र मोहम्मद अहमद उर्फ कल्लू निवासी सिरवारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार बदमाश के कब्जे व निशांदेही से 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिंदा, 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। आरम्भिक जांच से ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है जो हाइवे पर ट्रकों से डीजल चोरी की घटना कारित करते हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शिव मंगल उर्फ मंगल द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत असेनी मोड़ के पास एक ट्रक से डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 662/24 धारा 115/303 बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त1. शेरू उर्फ शेर बहादुर, 2. राजा अरबाज, 3. मो0 जिकरान उर्फ रज्जन द्वारा मार्च में थाना हैदरगढ़ क्षेत्रान्तर्गत बछरावां रोड से 02 ट्रकों से 400 लीटर डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 119/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य जनपदों में भी विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं जिनकी विस्तृत जानकारी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।