Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

न भारी भरकम लहंगा, न ही इंडो-वेस्टर्न, नागा चैतन्य संग शादी के लिए शोभिता पहनेंगी ये आउटफिट, लगी है गोल्ड की जरी

[ad_1]

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड वेडिंग की डेट आ चुकी है. शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. इस बीच करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि शोभिता शादी में कांजीवरम साड़ी पहनेंगी. अपने खास दिन पर शोभिता असली सोने की जरी से लैस पारंपरिक कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनेंगी. ‘पीएस’ अभिनेत्री ने चैतन्य के लिए पोंडुरु में बुनी गई सफेद खादी की धोती के साथ एक मैचिंग सेट खरीदने की योजना बनाई है.

शोभिता धुलिपाला के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “शोभिता धुलिपाला ने अपनी मां के साथ खरीदारी करते समय असली सोने की जरी वाली एक खूबसूरत कांजीवरम सिल्क साड़ी सिलेक्ट की है. शोभिता की शादी की तैयारियां उनके तेलुगू विरासत से उनके गहरे लगाव को दिखाएगी.”

शोभिता धुलिपाला का साड़ी लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sobhitad)

सूत्र ने आगे कहा, “शोभिता अक्सर पारंपरिक परिधान में नजर आती हैं, जिसकी झलक उनकी सगाई में भी देखने को मिली थी. नागा और शोभिता की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे.” शोभिता और नागा के शादी के कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऑफ व्हाइट कलर के कार्ड में रेड कलर से प्रिंट है, जिसमें मंदिरों, घंटियों, केले के पेड़ और गाय की तस्वीरें हैं, जो तेलुगू संस्कृति की झलक दे रही हैं.

शादी के कार्ड के साथ भेजा गिफ्ट

कार्ड में उनके परिवार के सदस्यों के नाम और विशेष अवसर की तारीख भी शामिल है. यही नहीं, शोभिता-नागा ने मेहमानों के लिए कार्ड के साथ में एक गिफ्ट बॉक्स भी भेजा. बॉक्स में मिठाई के पैकेट के साथ और भी कई आइटम नजर आ रहे हैं. नागा और शोभिता का प्री-वेडिंग इवेंट अक्टूबर में शुरू हुई था, जिसमें अभिनेत्री ने अपने घर पर आयोजित पारंपरिक समारोह की झलक फैंस के साथ शेयर की थी.

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

282926
Total Visitors
error: Content is protected !!