Naradsamvad

The Problem Of Space Will Be Solved In The Dialysis Center, All The Machines Will Be Installed. – Hardoi News


हरदोई। मेडिकल कॉलेज में संचालित डायलिसिस सेंटर में जल्द ही स्थान के अभाव की समस्या दूर हो जाएगी।

स्थान के अभाव के चलते डायलिसिस सेंटर में सभी मशीनों से काम नहीं लिया जा रहा है। इससे मरीजों की प्रतीक्षा सूची कम नहीं हो रही है। इसी के संबंध में अमर उजाला में खबर का प्रकाशन भी किया गया था। इस पर ही अब डायलिसिस सेंटर प्रभारी ने सेंटर के लिए बड़े कक्ष की डिमांड की है। इससे सभी मशीनों का संचालन कराया जा सके।

किडनी के मरीजों की सहूलियत के लिए डायलिसिस अब मेडिकल कॉलेज में हो जाती है। मरीजों को इस सहूलियत के मिलने से काफी हद तक खर्चा और समय भी बचने लगा है। जिले में ही डायलिसिस की सहूलियत मिलने से मरीजों की संख्या भी सेंटर पर बढ़ने लगी। डायलिसिस सेंटर पर करीब 203 मरीज पंजीकृत हैं और दिन भर में 30 मरीजों की डायलिसिस हो जाती है। इससे सेंटर पर मरीजों को अपनी बारी का इंतजार भी करना पड़ता है।

मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेंटर 10 मशीनों के साथ शुरू किया गया था, लेकिन दो मशीनें खराब हो गई थीं। इस पर मशीनों की कमी की वजह से सेंटर प्रभारी ने छह मशीनों की डिमांड की, जो अब सेंटर पर आ चुकी हैं, लेकिन स्थान के अभाव के चलते मशीनें लग नहीं पा रही थीं। इस संबंध में अमर उजाला में खबर भी प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशन के बाद सेंटर प्रभारी ने डायलिसिस सेंटर के लिए 20 बेड की क्षमता वाले कक्ष की डिमांड की है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पत्र देकर उन्होंने सभी मशीनों के संचालन के लिए बड़े कक्ष की मांग की गई है। सेंटर प्रभारी ने बताया कि जल्द ही नया भवन मिल जाएगा तो सभी मशीनें संचालित की जा सकेंगी।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876739
Total Visitors
error: Content is protected !!