{“_id”:”673a09cf08a9a01b5a066364″,”slug”:”the-problem-of-space-will-be-solved-in-the-dialysis-center-all-the-machines-will-be-installed-hardoi-news-c-213-1-hra1004-122668-2024-11-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi News: डायलिसिस सेंटर में दूर होगी जगह की समस्या, लग सकेंगी सभी मशीनें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरदोई। मेडिकल कॉलेज में संचालित डायलिसिस सेंटर में जल्द ही स्थान के अभाव की समस्या दूर हो जाएगी।
स्थान के अभाव के चलते डायलिसिस सेंटर में सभी मशीनों से काम नहीं लिया जा रहा है। इससे मरीजों की प्रतीक्षा सूची कम नहीं हो रही है। इसी के संबंध में अमर उजाला में खबर का प्रकाशन भी किया गया था। इस पर ही अब डायलिसिस सेंटर प्रभारी ने सेंटर के लिए बड़े कक्ष की डिमांड की है। इससे सभी मशीनों का संचालन कराया जा सके।
किडनी के मरीजों की सहूलियत के लिए डायलिसिस अब मेडिकल कॉलेज में हो जाती है। मरीजों को इस सहूलियत के मिलने से काफी हद तक खर्चा और समय भी बचने लगा है। जिले में ही डायलिसिस की सहूलियत मिलने से मरीजों की संख्या भी सेंटर पर बढ़ने लगी। डायलिसिस सेंटर पर करीब 203 मरीज पंजीकृत हैं और दिन भर में 30 मरीजों की डायलिसिस हो जाती है। इससे सेंटर पर मरीजों को अपनी बारी का इंतजार भी करना पड़ता है।
मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सेंटर 10 मशीनों के साथ शुरू किया गया था, लेकिन दो मशीनें खराब हो गई थीं। इस पर मशीनों की कमी की वजह से सेंटर प्रभारी ने छह मशीनों की डिमांड की, जो अब सेंटर पर आ चुकी हैं, लेकिन स्थान के अभाव के चलते मशीनें लग नहीं पा रही थीं। इस संबंध में अमर उजाला में खबर भी प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशन के बाद सेंटर प्रभारी ने डायलिसिस सेंटर के लिए 20 बेड की क्षमता वाले कक्ष की डिमांड की है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पत्र देकर उन्होंने सभी मशीनों के संचालन के लिए बड़े कक्ष की मांग की गई है। सेंटर प्रभारी ने बताया कि जल्द ही नया भवन मिल जाएगा तो सभी मशीनें संचालित की जा सकेंगी।