Naradsamvad

Shivaling of Bholenath in Jama Masjid-Sadhvi Geeta Pradhan | जामा मस्जिद में भोलेनाथ की शिवलिंग-साध्वी गीता प्रधान: बोलीं-सर्वे से होगा सब क्लियर, जियाउर्रहमान के कहने से कुछ नहीं होगा – Sambhal News


संभल में पहुंची उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान।

संभल में पहुंची उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया है। उन्होंने कहा कि हम साधु-संत और सनातन हिंदू इसे हरिहर मंदिर मानते है। कोर्ट के आदेश पर सर्वे हुआ है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के कह

.

शादी में शामिल होने पहुंची थी साध्वी गीता प्रधान

बुधवार की रात्रि साध्वी गीता प्रधान संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मौहल्ला आलम सराय स्थित एक बैंकट हॉल में शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर जो विवाद चल रहा है, वह मस्जिद नहीं बल्कि हरिहर मंदिर है। जो लोग इस मुद्दे पर बोल रहे हैं। सर्वे पूरा होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

सतयुग काल से इसमें मंदिर बना

उन्होंने दावा किया कि यहां पर हमारे आराध्य भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग है। सतयुग काल से इसमें मंदिर बना हुआ है। मुस्लिम समुदाय के लोग यहां जामा मस्जिद होने का दावा करते हैं। लेकिन सही बात है कि यह हरिहर मंदिर है। साध्वी का दावा है कि शिवरात्रि के पर्व पर यहां से आवाज आती है कि भक्त लोग यहां आकर जल चढ़ाए।

जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी

साध्वी ने कहा कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। विपक्ष द्वारा 2027 के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाने के आरोप पर कहा कि जनता अब समझ चुकी है। जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। 2024 के चुनाव में भी विपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान बदलना चाहते हैं। लेकिन विपक्ष के आरोप धरे रह गए।

जियाउर्रहमान बर्क के कहने से कुछ नहीं होगा

उन्होंने कहा कि हम हिंदू साधू संत और हिंदू लोग यह दावा कर रहे हैं कि संभल के अंदर जो हरिहर मंदिर है, स्वाभाविक सी बात है वह हरिहर मंदिर है। जियाउर्रहमान बर्क के कहने से कुछ नहीं होगा, सर्वे रिपोर्ट में सब सामने आ जाएगा।

2027 में भाजपा बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार

उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष की बातों में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि देश की जनता भाजपा के साथ खड़ी है। पीएम मोदी और सीएम योगी की नीति जनता के लिए है। इसलिए विपक्ष कुछ भी कहे, जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875328
Total Visitors
error: Content is protected !!