Naradsamvad

Shahjahanpur DM asked for a list of new examination centers | शाहजहांपुर डीएम ने नए परीक्षा केंद्रों की मांगी लिस्ट: बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने की तैयारी, सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर – Shahjahanpur News



शाहजहांपुर में बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को परीक्षा केंद्रों स

.

पिछले और नए परीक्षा केंद्रों की होगी जांच

डीएम ने पिछले वर्ष हटाए गए परीक्षा केंद्रों और इस बार बनाए गए नए केंद्रों की रिपोर्ट की मांग की। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के चयन में मिली शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि वह स्वयं केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का सत्यापन करें।

सीसीटीवी और अन्य व्यवस्थाओं पर जोर

डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड के मानकों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे, पहुंच मार्ग और अन्य सुविधाओं का पहले से सत्यापन कर लिया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों और छात्रों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का मौका मिले।

पुलिस बल की तैनाती

एसपी राजेश एस ने बताया कि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

पारदर्शिता पर विशेष ध्यान

डीएम और एसपी ने स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876733
Total Visitors
error: Content is protected !!