Naradsamvad

VIDEO of passengers pushing a roadways bus | रोडवेज बस को धक्का मारते यात्रियों का VIDEO: बाराबंकी परिवहन विभाग की बसों का हाल बेहाल, परिवहन मंत्री के दावे फेल – Barabanki News



बाराबंकी में परिवहन निगम की एक रोडवेज को यात्रियों द्वारा धक्का मारने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाराबंकी परिवहन निगम की एक बस को कुछ यात्री उतरकर धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।

.

जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी परिवहन निगम की एक बस, बाराबंकी शहर के पटेल तिराहा पहुंचते-पहुंचते अचानक से बंद हो गई। वीडियो में स्पष्ट है कि कैसे अचानक बंद हुई बस को एक जगह से दूसरी जगह तक खींचने के लिए यात्री और कंडक्टर मिलकर धक्का मार रहे हैं।

बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभाग में सुधार के दावे करते हुए खस्ताहाल बसों की मरम्मत के आदेश दिए थे। पर यह वीडियो न सिर्फ परिवहन मंत्री के दावों को फेल साबित करता है, बल्कि विभागीय अधिकारियों की बसों की मेंटिनेंस के प्रति लापरवाही को भी उजागर करता है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875389
Total Visitors
error: Content is protected !!