Naradsamvad

Jewellery worth lakhs stolen from a closed house in Lucknow | लखनऊ में बंद मकान से लाखों के गहने चोरी: दुकान के बाहर खड़ी बाइक चुराई; वारदात CCTV में कैद, पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने का आरोप – Lucknow News



CCTV में कैद हुई बाइक चोरी की वारदात।

लखनऊ के PGI इलाके में चोर बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इलाके के सुकुरपुर निलमथा के एक बंद मकान से लाखों के गहने और तेलीबाग के लौंगा खेड़ा में दुकान के बाहर से बाइक चुरा ले गए। दोनों ही मामलों में बुधवार को PGI थाने में मुकदमा दर्ज किया

.

बंद मकान से गहने और आई पैड चुराया

PGI कोतवाली क्षेत्र के सुकुरपुर निलमथा में रहने वाले सौरभ राज ने पुलिस से लिखित शिकायत में बताया कि वह घर में ताला बंद कर बाहर गए थे। 13 नवंबर को घर वापस लौटने पर चोरी होने की जानकारी हुई।

सौरभ के मुताबिक, चोर घर में रखे सोने की चेन, बालियां, दो जोड़ी चांदी की पायल, आई पैड और एक कैमरा उठा ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक लेकर जाता दिखा युवक

मुजम्मिल परिवार संग तेलीबाग के लौंगा खेड़ा में रहते हैं। बाइक मिस्त्री का काम करते हैं। मुजम्मिल ने बताया कि बीती 16 तारीख की रात साढ़े सात बजे से आठ के बीच में दुकान के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई।

पास में लगे CCTV में एक युवक बाइक ले जाते हुए कैद हुआ। इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पीड़ित का कहना है कि तेलीबाग पुलिस चौकी पहुंच कर लिखित तहरीर दी।

ऑनलाइन FIR दर्ज कराई

पुलिस ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद पीड़ित ने अगले दिन ऑनलाइन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मुजम्मिल का कहना है कि बाइक उनके बड़े भाई महनूर के नाम पर रजिस्टर्ड है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876839
Total Visitors
error: Content is protected !!