Naradsamvad

The players showcased their talents | खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन: बीडीओ बोले- हार-जीत हर खेल का एक हिस्सा, हमें हारने पर निराश नहीं होना है – Sant Kabir Nagar News

संतकबीर नगर के मेंहदावल विकास खंड में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से श्री जगद्गुरु शंकराचार्य विद्यालय इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें ग्रामीण अंचल के पुरुष

.

इन्हें मिली जीत-

प्रतियोगिता में जूनियर 100 मीटर दौड़ में दीप नरायन प्रथम, अंकित द्वितीय व लक्ष्मण तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में भोलू पहले, राजबहादुर दूसरे और अखिलेश तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में भोलू पहले, राज बहादुर दूसरे और दिव्यांश यादव तीसरे स्थान पर रहे।

दो दिन चलेगी प्रतियोगिता

आराधना द्विवेदी ने बताया यह प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। इसमें प्रतिभा करने वाले ग्रामीण अंचल के युवा अपना आधार कार्ड लेकर किसी प्रकार के खेल कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, गोला और चक्र क्षेपण, वॉलीबाल, दौड़ समेत कई प्रकार के खेल शामिल हो सकते हैं।

खंड विकास अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने कहा हार-जीत हर खेल का एक हिस्सा होता है। हमें हारने पर निराश नहीं होना चाहिए। अपनी प्रतिभा को निकालते हुए जीत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

773532
Total Visitors
error: Content is protected !!