- November 22, 2024, 00:16 IST
- uttarakhand NEWS18HINDI
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो गए हैं लेकिन सुबह-शाम का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरीके से बद्रीनाथ धाम में बहने वाली इंद्र धारा जम चुकी है. पूरी धारा ने बर्फ का आकार ले लिया है. यहां कई जगहों पर पेयजल लाइन भी जमने की खबर सामने आ रही है. माणा घाटी और नीति में प्राकृतिक झरने जमने लगे हैं.
Post Views: 115