रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )
भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) ने 4 जून 2025 को तिलहर चीनी मिल ग्राउंड में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस धरने का नेतृत्व प्रमोद कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है। यूनियन ने उपजिलाधिकारी को संबोधित 10 सूत्रीय मांगपत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें कई स्थानीय मुद्दों का समाधान करने की मांग की गई है।
मुख्य समस्याओं में ग्राम पंचायत भटियुरा पृथ्वीपुर में निर्माणाधीन ओपन जिम और खेल मैदान की बाउंड्री बाल तोड़ने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग शामिल है। इसके अलावा, माल ब्रोश इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा किए गए एग्रीमेंट के तहत गांव के विकास कार्यों के लिए एक प्रतिशत खर्च करने की मांग की गई है। इसके साथ ही, ग्राम पंचायत भमौरी के आवारा गोवंशों को गौशाला में भेजने, खाद दुकानदारों द्वारा ओवर रेट में खाद देने की शिकायत, और ग्राम पंचायत धनेला के तालाब के किनारे सपोर्ट दीवार बनवाने की मांग की गई है।
धरने में धीर सिंह, अनिल कुमार वर्मा, नेत्रपाल मौर्य, जयवीर सिंह, वीरेश कश्यप, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं। ये सभी संगठन के विभिन्न पदों पर हैं और धरने में भाग ले रहे हैं। यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।