ग्राम पंचायत शिवदासपुर के अंतर्गत आने वाले गांव धनेली महेश में इण्टरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि गांव में चल रहे सार्वजनिक विकास कार्यों को कुछ लोगों ने बाधित कर दिया है, जिससे पूरे गांव का आवागमन रुक गया है।
शिकायत के अनुसार, गांव के निवासी चरन सिंह पुत्र नेतराम, अंकित और पंकज पुत्रगण वीरेन्द्र सिंह, व रामरहीस पुत्र नेतराम ने निर्माण कार्य को जबरन रुकवा दिया और रास्ते पर दीवार खड़ी कर दी। इस अवरोध के कारण गांव के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस गंभीर मुद्दे की जानकारी कई बार पुलिस, लेखपाल, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी को दी जा चुकी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार के निर्देश पर शनिवार को लेखपाल आकांक्षा रस्तोगी, अतुल, व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके का निरीक्षण किया और लेखपाल ने पूरी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी।
रिपोर्ट प्राप्त होते ही तहसीलदार ने अवैध रूप से खड़ी की गई दीवार को हटाने व रास्ता तत्काल खुलवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू करने के भी संकेत दिए गए हैं।
गांव के लोगों ने प्रशासन की इस कार्यवाही पर राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि अब रास्ता शीघ्र ही बहाल होगा और निर्माण कार्य भी दोबारा शुरू हो सकेगा।