Naradsamvad

[post-views]

Shahjahanpur News: मछली पकड़ने गए ग्रामीण को गहरे पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, देर रात शव बरामद

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

तिलहर थाना क्षेत्र के कोहनी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गर्रा नदी किनारे मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण को मगरमच्छ ने गहरे पानी में खींच लिया। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

उदयपुर कटैया गांव निवासी 50 वर्षीय महिपाल, जो पेशे से मजदूर हैं, शनिवार दोपहर अपने 28 वर्षीय भतीजे गुड्डू के साथ मछली पकड़ने के लिए साइकिल से करीब चार किलोमीटर दूर गर्रा नदी पहुंचे थे। दोनों किनारे पर बैठकर मछली पकड़ने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक एक मगरमच्छ ने महिपाल के पैर पर हमला कर दिया। भतीजे गुड्डू ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तभी मगरमच्छ ने उस पर भी झपट्टा मारा। गुड्डू किसी तरह खुद को बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन घायल महिपाल मगरमच्छ के चंगुल से नहीं बच सके और वह उन्हें खींचकर नदी के गहरे पानी में ले गया।

घटना से घबराए गुड्डू ने तत्काल घर पहुंचकर परिजनों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही तिलहर सीओ ज्योति यादव, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को बुला लिया गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नदी किनारे लोगों की आवाजाही रोक दी गई है और गोताखोरों की मदद से महिपाल का शव देर रात नदी से बरामद कर लिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नदी में पहले भी मगरमच्छ देखे जा चुके हैं, लेकिन इस तरह का हमला पहली बार हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल नदी के पास न जाएं और सतर्क रहें। परिवार में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है परिवार बालों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराने को भेज दिया।

 

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

205768
Total Visitors
error: Content is protected !!