Naradsamvad

Fight between students in Meerut IIMT College | मेरठ IIMT कॉलेज में छात्रों में मारपीट: बीच सड़क चले लात, घूंसे पुलिस जांच के लिए पहुंची – Meerut News



मेरठ के IIMT कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में आपस मे ंविवाद हो गया। कॉलेज के बाहर गली में छात्रों में आपस में मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रों ने आपस में लात, घूंसों से पिटाई की है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी चैक कर पूरे मामले की जांच क

.

एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि गंगानगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगानगर में प्राइवेट कॉलेज के बाहर छात्रों में विवाद हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

खबर को अपडेट कर रहे हैं



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876791
Total Visitors
error: Content is protected !!