Naradsamvad

[post-views]

सावन का पहला सोमवार आज सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम ,हर जगह पर पुलिस मुस्तैद

 

 

 

रामनगर बाराबंकी।महादेवा धाम के लोधेश्वर महादेव जी का विख्यात श्रावणी मेला 22 जुलाई से आरंभ हो रहा है सावन के पहले दिन ही पावन सोमवार होने से सावन अत्यंत शिवमय हो उठा है।प्रथम सोमवार को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा में प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।मेले में 1 ड्रोन कैमरा 45 सरकारी व 12 प्राइवेट कैमरे लगाए गए हैं।श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महादेवा क्षेत्र में 4 क्षेत्राधिकारी 11थाना प्रभारी 14 इंस्पेक्टर 110 उपनिरीक्षक 7 हेड कांस्टेबल कांस्टेबल 380 महिला आरक्षी 90 ट्रैफिक पुलिस 5 महिला हेड कांस्टेबल 25 होमगार्ड एक फ्लड व पी ए सी कंपनी दो मोटर वोट 4 प्राइवेट गोताखोर बम डिस्पोजल दस्ता सहित करीब 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।पूर्व के अनुभवों को देखते हुए प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर नजर रखने की व्यव्स्था की हैं।चूंकि इस वर्ष सावन माह में पांच सोमवार पड़ जाने से मेले में शिवभक्तों की आमद का विगत वर्षों का रिकार्ड टूटने की उम्मीद है।कल्याणकारी श्रावण माह में महादेवा धाम में जलाभिषेक करने के लिए बहराइच गोंडा सीतापुर लखनऊ रायबरेली सुल्तानपुर व कानपुर सहित बुंदेलखंड जनपद के भक्त महादेवा पधारते हैं।इन शिवभक्तों में महिला पुरुष किशोर किशोरियां बाल वृद्ध सभी लोग होते हैं।लोधेश्वर महादेव जी के दरबार महादेवा धाम में पूरे सावन मास भर भक्तों का आना होता है शिवभक्त यहां आकर रामचरितमानस का पाठ सत्यनारायण जी की कथा मुंडन संस्कार आदि विविध आयोजन करते हैं।

 

महादेवा चौकी पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बैठक कर की ब्रीफिंग


महादेवा बाराबंकी। उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा मेला के दृष्टिगत रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा,अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में महादेवा चौकी पर टेंट के नीचे महादेव मेला में ड्यूटी करने आए थाना प्रभारी उप निरीक्षक सहित सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ में बैठक कर अपर पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग की। इस दौरान रामनगर सी ओ आलोक कुमार पाठक, सी ओ डाक्टर बीनू सिंह,एस डी एम पवन कुमार, तहसीलदारभूपेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत कार्य अधिकारी पल्लवी सिंह,कोतवाल रत्नेश पांडे सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780755
Total Visitors
error: Content is protected !!