बाराबंकी।विकासखंड मसौली के ग्राम पंचायत रसौली में आज राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग, उ.प्र.,जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप वधावन तथा जनपदीय अधिकारियों द्वारा शनिवार को देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर जन अभियान चलाकर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया एवं जन सामान्य से अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने की अपील की गई। तदोपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण किया गया तथा जन सामान्य से “एक पेड़ मां के नाम” अवश्य लगाने की अपील की गई।
इसी क्रम में जनपद हेतु नामित प्रभारी अधिकारी वीना कुमारी मीणा (प्रमुख सचिव आबकारी/महिला कल्याण), वा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार , पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप वधावन व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आज वृक्षारोपण जन अभियान “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम में तहसील नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत असेनी मोड़ पर वृक्षारोपण में सहभागिता की गई।