सरयू नदी के संजय सेतु पर युवक की खड़ी मिली बाइक
सरयू नदी के संजय सेतु पर युवक सुधीर शर्मा की बाइक व फोन पड़ा मिला, सरयू नदी में युवक के कूदने के लगाए जा रहे कयास
कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद,रामनगर बाराबंकी। थाना क्षेत्र रामनगर के ग्राम पंचायत गणेशपुर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे फिरोजपुर मजरे बडनपुर निवासी सुधीर शर्मा पुत्र गोविंद कुमार शर्मा उम्र 24 बचपन से ही अपने स्वर्गीय नाना लक्ष्मी नारायण के वहां रहता था और जब बड़ा हुआ तो उसी घर में फास्ट फूड की दुकान लगाकर जीवन यापन करता था।आज शाम को अचानक घर से मोटरसाइकिल लेकर कहीं निकल गया जिसकी खोजबीन उसके मामा संदीप शर्मा करते रहे। काफी खोजबीन के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को सरयू नदी स्थित संजय सेतु पर रात्रि 9 बजे स्मार्ट फोन वा सुधीर शर्मा की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या यू पी 41 बी डी 6180 संदिग्ध परिस्थितियों में पुल पर खड़ी मिली।परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया।रात्रि 9:30 बजे कांस्टेबल सुजीत कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने टॉर्च से आसपास काफी खोज की लेकिन उसका कहीं नहीं पता चल सका। घाघरा नदी का बहाव तेज होने के चलते रात के समय नदी में खोज नहीं की गई,लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं की सुधीर शर्मा नदी में ही कूद गया। थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ने बताया परिजनों के द्वारा सूचना मिली है सुबह गोताखोरों की मदद से एनडीआरएफ की टीम के साथ नदी में खोजबीन की जाएगी।