मृतका जमीला का फाइल फोटो
बाराबंकी।गुरुवार की बीती रात्रि कस्बा व थाना सफदरगंज के मोहल्ला नईबस्ती मे एक भाई ने अपनी विवाहिता बहन की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी घटना के बाद स्वयं थाने पहुंचे भाई ने बहन की हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए घर मे बहन के शव पड़े होने की सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौक़े पर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया।पूरा मामला सफदरगंज के मोहल्ला नईबस्ती निवासी मो0 उस्मान पुत्र इस्लाम ने अपनी 30 वर्षीय विवाहिता बहन जमीला बानो की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि जमीला बानो ढाई महीने पहले ससुराल से मायके आई थी।शुक्रवार की सुबह जब उसकी मां जोहरा सो कर उठी तो उसने घर में जमीला बानो का खून से लथपथ पड़ा शव देखा। बेटी का खून से लथपथ शव देखकर मां जोहरा जोर-जोर से रोने बिलखने लगी।घर में चीख पुकार सुनकर पास के पड़ोसी मोहल्ला वासी लोग इकट्ठा हो गए। निर्मम हत्या की जानकारी होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी भाई ने खुद थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद कर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस आरोपी भाई व उसकी मां से थाने में पूछताछ कर रही है।वहीं जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह वा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की।बता दें कि मृतक जमीला बानो का विवाह करीब ढाई वर्ष पूर्व रामनगर तहसील के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद साकिर के साथ हुई थी।भाई ने अपनी बहन की हत्या किस वजह से की है, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 5 दिन पूर्व त्रिलोकपुर से पति आया था उसके बुलाने पर पत्नी जमीला नही गयी थी। मृतका जमीला बानो की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व ग्राम त्रिलोकपुर निवासी मो आसिफ पुत्र मो साकिर के साथ् हुई थी शादी के बाद से ही जमीला कभी कभार ही ससुराल जाती थी। ज्यादातर मायके मे ही रहती थी 5 दिन पूर्व मो0 आसिफ जमीला को बुलाने आया था लेकिन जमीला ने जाने से इंकार कर दिया था। फिलहाल हत्या करनेवाले भाई कोई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।