Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से वृद्ध की मौत

naradsamvad logonaradsamvad logo

 

बाराबंकी।झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ओवर डोज दवा देने से एक 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। परिजनों के हंगामा मचाने पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर का है।अजीजमऊ निवासी झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप कुमार त्रिलोकपुर निवासी महंगू उर्फ़ रामनरेश पुत्र भगवानदीन की दुकान मे क्लिनिक चलाता है मंगलवार को दुकान मालिक महंगू के अचानक उलटी दस्त शुरु हो गये जिन्हे डाक्टर प्रदीप कुमार को दिखाया गया जिसकी इलाज के दौरान अचानक धड़कन रुक गयी।अचानक हुई मौत पर परिजन हंगामा मचाने लगे परिजनों का आरोप है कि महंगू को ओवर डोज देने के कारण मौत हुई है। मृतक के रिस्ते मे पोते गुलशन यादव उर्फ मोनू की तहरीर पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

   सर से उठ गया साया 

मृतक महंगू उर्फ़ रामनरेश पुत्र भगवानदीन की पत्नी की पूर्व मे मृत्यु हो चुकी है मृतक के 12 वर्ष महेश और 7 वर्षीय नमन है। जिनके माता पिता की मृत्यु हो जाने से नाबालिंग बच्चो के सिर से साया उठ गया है ।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1778975
Total Visitors
error: Content is protected !!