Naradsamvad

[post-views]

समाजसेवी मंशाराम त्रिवेदी का सौ वर्ष की आयु में निधन

 


99 वर्ष की आयु में समाज सेवक मंसाराम त्रिवेदी ने मनाया था अपना जन्मदिवस

रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत गणेशपुर निवासी समाजसेवी मंसाराम त्रिवेदी का बीमारी के चलते भीषण गर्मी में करीब 100 वर्ष की आयु में आज उनका निधन निज आवास पर हो गया।श्री त्रिवेदी बड़े ही कर्मठ ईमानदार मिलनसार बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उनका निधन होने से पूरे गणेशपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।उनके मृत्यु की खबर लोगों को पता चलते ही उनके घर पर आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा।पूर्व प्रधान शिवराम गुप्ता का कहना है कि मंशाराम त्रिवेदी गणेशपुर बहरामघाट क्षेत्र के सबसे उम्रदराज व्यक्ति थे।वह राजस्व विभाग में आमीन के पद पर कार्य करते हुवे सेवाएं दे चुके है।मंशाराम त्रिवेदी के पौत्र ने उनका 99 वां जन्मदिवस केक काटकर मनाया था,उनके 100 वर्ष पूरे होने में सिर्फ दो महीने ही बचे थे, परंतु उनका आज बीमारी के चलते निधन हो गया।उनके निधन से मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं।ईश्वर पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1784892
Total Visitors
error: Content is protected !!