रामनगर बाराबंकी।ग्राम पंचायत गणेशपुर के ललिता मैया मंदिर प्रांगण में शास्त्री पंडित विमल कुमार मिश्र के द्वारा विधि विधान से शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा कर सुंदरकांड का पाठ कर हवन पूजन किया गया। जिसमें तमाम ग्रामीणों ने सुंदरकांड का सुंदर पाठ किया।उसके उपरांत पंडित विमल शास्त्री, मोहित मिश्रा के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने पूड़ी, सब्जी, कढ़ी चावल बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाजसेवी अवधेश शुक्ल,कुलदीप गुप्ता, पुंजारी राजू मिश्र,चंद्र प्रकाश मिश्रा, विवेक त्रिवेदी,सोनू शुक्ला सहित आदि लोगों ने भंडारे में सहयोग किया।