Naradsamvad

[post-views]

गणेशपुर के समाजसेवी रामकुमार गुप्ता पंचतत्व में विलीन

 

समाजसेवी रामकुमार गुप्ता का फाइल फोटो

गणेशपुर बाराबंकी।गणेशपुर कस्बा के निवासी समाजसेवी आध्यात्मिक पुरुष एवं रामलीला कमेटी के वरिष्ठ कलाकार रामकुमार गुप्ता का गुरुवार की शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे। श्री गुप्ता के निधन के समाचार की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।शोक संवेदना व्यक्त करने वाले शुभचिंतको का उनके आवास पर आने-जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा।श्री गुप्ता आजीवन समाज के लिए समर्पित रहे।उनका गणेशपुर की श्री रामलीला व ललिता मैया मंदिर से विशेष लगाव था।वह अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन ललिता मैया का पूजन कर ही घर से कहीं निकलते थे।तथा नवरात्रि के समय प्रतिदिन रात्रि को आरती जागरण किया करते थे।और रामलीला के समय उसमे अपना रोल राजा दशरथ राजा जनक का निभाते थे।वह मृदुभाषी के साथ एक कुशल कलाकार भी थे।उनके निधन से पूरा गणेशपुर सहित रामलीला परिवार गहरा शोक व्यक्त कर रहा है।शुक्रवार को सरयू नदी के तट पर उनके भतीजे शिवराम गुप्ता ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया।उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल होकर अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1784892
Total Visitors
error: Content is protected !!