Friday, May 3, 2024
Homeदेवाशैक्षिक भ्रमण करने गई स्कूली बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर...

शैक्षिक भ्रमण करने गई स्कूली बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी, परिचालक समेत चार लोगो की मौत,6 की हालत नाजुक मचा हड़कंप

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।थाना क्षेत्र देवा अंतर्गत शाम के 6 बजे कम्पोजिट स्कूल, हरक्का विकासखण्ड सूरतगंज के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण करने बस संख्या UP 32 B 5892 से चिड़ियाघर देखकर जनपद लखनऊ से घर वापस आ रहे थे, तभी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत देवा-फतेहपुर रोड पर सलारपुर के पास बस चालक द्वारा मोटर साइकिल UP 41 AN 2597 को बचाते समय बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई जिससे बस परिचालक सहित 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।वही बस में सवार 25 बच्चे जिनको सामान्य चोटें आई थीं उन्हें सीएचसी देवा से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है।परिवहन विभाग से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट वैध है। मौके पर यातायात सुचारू रूप से संचालित है।बस में सवार बस परिचालक सुफियान पुत्र रिजवान निवासी सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई,कामिनी उम्र 14 वर्ष निवासी मदरहा थाना मोहम्मदपुर खाला ,हिमांशी उम्र 18 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला,शुभी उम्र 16 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला सहित चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।वही गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया जिसमें अजय कुमार पुत्र रामसागर उम्र 13 वर्ष निवासी लोइलीपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला,प्रदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी कादिरपुर थाना जहांगीराबाद,ज्योति पाण्डेय पुत्री जयनाथ पाण्डेय उम्र 11 वर्ष निवासिनी पण्डितपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला वही अन्य घायल बच्चों का जिला अस्पताल बाराबंकी में उपचार किया जा रहा है जिसमें गुलशन पुत्र कृष्ण बिहारी उम्र 13 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला, छोटू पुत्र राजकुमार उम्र 08 वर्ष निवासी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला,रागिनी पुत्री कृष्ण बिहारी उम्र 13 वर्ष निवासिनी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी का उपचार किया जा रहा है।बता दें जब बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे से पत्रकार द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया बस में कुल 42 लोग सवार थे।जब की सी एम ओ अवधेश यादव व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सिर्फ 35 लोगो की ही पुष्टि कर रहे है।बाकी सात बच्चे कहा गायब हो गए।25 बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा से घर भेज दिए गए।10 लोग जिला अस्पताल भेजे गए जिसमे चार की मौत हो गई।3 की हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर किया गया।और तीन घायलों का इलाज अभी चल रहा है। शेष सात बच्चे क्या घर परिजनों के साथ चले गए या गुम हो गए।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े