कृष्ण कुमार शुक्ल/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी।लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मसौली चौराहे के पास एक 17 वर्षीय युवक कन्हैया लाल पुत्र नौमीलाल ग्राम रामपुर खरगी पोस्ट सिरौली कला थाना रामनगर निवासी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के फंदे से लटकता मिला।जबकि घर वालों का आरोप है कि युवक को ढाबे के लोगों ने मार कर लटका दिया है। युवक महाराजा ढाबे पर लेबरी का काम करता था।युवक को ढाबा के मालिक फूलचंद ने घर से बुलाकर ढाबा पर लाएं थें। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक का एक 14 वर्ष की लड़की से प्रेम प्रसंग का चक्कर चल रहा था जिसको लेकर युवक कही भाग गया था। जिसका आज थाना मसौली में निस्तारण भी किया गया। अब जांच का विषय यह है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चक्कर में आत्महत्या की है य उसे ढाबे के लोगों ने मारा है। मौके पर पहुंची थाना मसौली पुलिस ने पंचनामा भर पीएम के लिए शव को भेज दिया।