रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज
मसौली बाराबंकी।थाना परिसर मसौली में आगामी होली महाशिवरात्रि त्योहारों के मद्देनजर सदभाव व आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ रामनगर आलोक कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में महाशिवरात्रि,माहे रमजान व होली त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। बैठक मे श्री पाठक ने कहा कि त्योहार खुशी व प्रेम का प्रतीक होते हैं,इसलिए सभी को आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने चाहिए त्यौहार पर कोई नई परंपरा कतई न शुरू करें होली पर कई जगह जुलूस निकलता है ऐसे मे पहले से ही निर्धारित मार्गों का ही प्रयोग करे जुलूस में शराब का सेवन कर हुडदंग करने वालों पर कार्यवाही होगी। इंस्पेक्टर अरूण प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है पुलिस पूरी तरह से सतर्क है लगातार क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है । सीओ ने महाशिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र में निकाली जाने वाली शिव बरात के संदर्भ में भी जानकारी ली। इस दौरान लोगों के सुझाव भी लिए और समस्याएं भी सुनकर नोट किया।इस मौके पर प्रधान अनीस अफजाल,हाजी वसीम, श्रीकांत,विशाल द्विवेदी, राम सिंह, अली वारिस, नीरज कुमार,मित्तल कुमार बलजीत अबरार बी डी सी तथा तमाम जनता मौजूद रहे।