Naradsamvad

[post-views]

अज्ञात युवक का शव बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला मचा हड़कंप

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के जैदपुर रोड के किनारे जंगल मे एक 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पेड़ के फंदे से लटकता मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की घटनास्थल से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर मृतक की साईकिल भी बरामद हुई है।बुधवार की सुबह सफदरगंज चौराहे के निकट उस समय हड़कंप मच गया जब सराय का स्थान गांव के निकट स्थित जैदपुर सफदरगंज मार्ग से थोड़ी दूर पर एक युवक का शव बबूल के पेड़ मे गमछे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों मे लटक रहे शव को पेड़ से उतरवा कर शिनाख्त की कोशिश की परन्तु शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने अज्ञात दशा मे पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

  घटनास्थल से 5 सौ मीटर की दूरी पर मिली तालाबंद साईकिल:

मृतक का शव जिस जगह पर लटक रहा था उससे करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर एक साईकिल खड़ी मिली जिसकी चाभी व एक रुपये का सिक्का मृतक की जेब से बरामद हुआ। साइकिल पर पड़ी पानी की बूंदो से अंदाजा लगाया जा रहा हैं घटना रात्रि मे हुई बारिश से पहले का है। बहरहाल साईकिल से आकर फांसी लगाने वाला कही दूर का न होकर पास पड़ोस का ही हो सकता है लेकिन शव की शीनख्त न होना पाना पुलिस के लिए सिरदर्द है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780612
Total Visitors
error: Content is protected !!