Thursday, May 2, 2024
Homeजैदपुरप्रेणना कैंटीन संचालक से जैदपुर अधीक्षक के द्वारा तीन हजार रुपए की...

प्रेणना कैंटीन संचालक से जैदपुर अधीक्षक के द्वारा तीन हजार रुपए की गई मांग, डी एम से शिकायत

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर सी.एस.सी. की संचालिका स्वाती देवी अपनी प्रेणना कैंटीन जगजीवन दास साहब महिला स्वयं सहायता समूह के नाम से चलाती हैं। बेटी की शादी होने के कारण वह 14 फरवरी को चिकित्सा अधीक्षक से मौखिक छुट्टी लेकर शादी में चली गई। दूसरे दिन समय से कैंटीन पर जाकर अपना कार्य करने लगी।उसी वक्त जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार सरोज ने कैंटीन संचालक को बुलाया और कहा कि अब ₹2000 महीने कमीशन में काम नहीं चलेगा अब अगर कैंटीन चलाना है तो तुम्हें ₹3000 प्रतिमाह कमीशन देना होगा। प्रार्थी ने कमीशन देने से मना किया तो चिकित्सा अधिकारी ने गाली गलौज करते हुए बाहर निकाल दिया, और चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अपने अन्य कर्मचारियों से भी पैसे की मांग फोन पर बराबर स्वयं सहायता समूह की महिला से की जा रही है। जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से परेशान होकर विशाल वर्मा पुत्र राम शंकर वर्मा निवासी ग्राम मोतीलाल पुरवा थाना जैदपुर ने लिखित शिकायत जिला अधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव से की है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े