एडिटर के के शुक्ल/चंद्रोदय अवस्थी नारद संवाद रामनगर बाराबंकी। रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अगानपुर गांव के पास बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह शव रामनगर-फतेहपुर मार्ग पर स्थित बुढ़वल रेलवे लाइन के समीप पाया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। मृतक की जेब से 900 रुपये बरामद हुए हैं।रामनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विच्छेदन गृह में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।