Naradsamvad

[post-views]

दो बाईकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल 4 ट्रामा सेंटर रेफर दो की हालत नाजुक

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

 

बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के संसारा गाँव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे की सर्विस रोड पर रविवार की शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की हुई जोरदार भिड़ंत में एक दस वर्षीय बच्ची समेत कुल पाँच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को आनन- फानन में उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों की हालत गम्भीर होने के चलते ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जिसमें दो लोगों की हालत अत्यंत गम्भीर बताई जा रही है। 

                      प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के संसारा गाँव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे की सर्विस रोड पर आज शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। दोनों मोटरसाइकिलों पर कुल पाँच लोग सवार थे, जो सभी घायल हो गये। इस हादसे में कोतवाली क्षेत्र के तपापुर गाँव निवासी अंकित उम्र 21 वर्ष पुत्र राम बरन व इनकी बहन आशा उम्र 10 वर्ष, दतौली गाँव निवासी राम मनोहर पुत्र मातादीन उम्र 52 वर्ष, सराय रावत गाँव निवासी रामगोपाल तिवारी उम्र 45 वर्ष पुत्र शिवानंद तिवारी व रोहित उम्र 18 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी बीरमपुर थाना लोनीकटरा गम्भीर रूप सेे घायल हो गये।

 शिवानंद तिवारी को छोड़कर बाकी सभी घायलों को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है जिसमें रोहित व अंकित की हालत चिकित्सकों के मुताबिक बेहद नाजुक होना बताया जा रहा है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780706
Total Visitors
error: Content is protected !!