Naradsamvad

[post-views]

जे.आई. टी. कालेज के मीडिया छात्रों को सम्मान पत्र देकर जनकल्यान किसान संगठन ने किया सम्मानित

जहांगीराबाद जे .आई. टी .कॉलेज के मीडिया के छात्रों को सम्मानित करते हुए।

 

 

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा विकासखंड देवा स्थित संगठन कार्यालय राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी में यातायात जागरुकता,निःशुल्क सदस्यता,तहरी भोज एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।संगठन के संस्थापक धर्म कुमार यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज यादव ने किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन की मातृशक्ति पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती की छवि पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में देवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह व यातायात प्रभारी राम यतन यादव एवं होमगार्ड प्लाटून कमांडर सुरेश चंद्र यादव द्वारा उपस्थित समूह को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।सम्मान के क्रम मे प्रमुख रूप से समाजसेवी, किसान,पत्रकार,पुलिस,शिक्षक, चिकित्सक,राजस्व कर्मीं, सिंचाई विभाग,ग्राम प्रधान एवं जे आई टी कालेज के मीडिया छात्रों सहित तमाम महिला पुरुष समाजसेवियों को संगठन द्वारा डायरी,शील्ड,गोल्ड मेडल व सम्मानपत्र भेंटकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की।अंत में संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक लोगों को संगठन में जुड़ने की अपील भी की।इस अवसर पर शिक्षक सचिन कुमार सिंह,समाजसेवी पत्रकार कृष्ण कुमार शुक्ल,पत्रकार उत्तम सिंह,कंचन वर्मा,अंगद सिंह,निधि,महेक परवीन,शेफाली यादव,रीना निशिता,रिया,अंजली,निशी, श्यामू प्रजापति,आशीष, रीतेश शुक्ल निखिल शर्मा,विजय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780766
Total Visitors
error: Content is protected !!