Naradsamvad

[post-views]

अवसानेश्वर मंदिर से ढाई किलो तांबे के नाग देवता की प्रतिमा सहित दस हजार रुपए लेकर शातिर चोर फरार

 

सतीश कुमार नारद संवाद समाचार

हैदरगढ़ बाराबंकी । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोमती तट स्थित बीती रात अज्ञात चोरों ने प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर से ढाई किलो तांबे के नाग देवता की प्रतिमा और दान पात्र से 10हजार रुपए लेकर चोर रफू चक्कर हो गए। तहरीर के मुताबिक शनिवार शाम को पूजा पाठ व संध्या आरती के बाद रोज की भांति मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए और पुजारी अपने घर चले गए। रविवार सुबह जब मंदिर खोलने पहुंचे पुजारी ने देखा तो मंदिर का कपाट खुला हुआ था और उसका ताला टूटा हुआ था मंदिर के अंदर रखे दो दान पात्र के शीशे टूटे हुए थे, और उसमें रखी नगदी नदारत थी। इसके अलावा ढाई किलो वजनी पीतल के नाग देवता की प्रतिमा भी गायब थी।

  सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो उसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। मंदिर के पुजारी ने चोरी की तहरीर कोतवाली हैदरगढ़ में देकर उचित कार्यवाही की मांग की है पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1780497
Total Visitors
error: Content is protected !!