Naradsamvad

सफदरगंज ईदगाह के बीच रेल पटरी पर एक युवक का शव मिलने से मचा कोहराम

 

रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज

मसौली बाराबंकी। मंगलवार की देर शाम खेत के लिए निकले युवक की लखनऊ अयोध्या रेलमार्ग पर ग्राम मुश्कीनगर के निकट ट्रेन से कटकर मौत हो गयी पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदी बताया जा रहा हैं। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी 35 वर्षीय राम सजीवन कनौजिया पुत्र सियाराम घर मे मौजूद अपनी 70 वर्षीय वृद्ध माता बसंती से खेत जाने की बात कह कर निकला था लेकिन देर रात तक वापस नही आया तो वृद्ध माता बसंती ने पुत्र की तलाश के लिए कहा तभी बुधवार की भोर लखनऊ अयोध्या रेलमार्ग पर ग्राम मुश्कीनगर एव सफदरगंज ईदगाह के बीच रेल पटरी पर एक युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली मौक़े पर पहुंची वृद्ध माता ने अपने पुत्र राम सजीवन के रूप मे शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

टूट गयी बुढ़ापे की लाठी बुढ़ी आँखो के सामने दूसरी बार अशुभ हुई दीपावली 

थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी 70 वर्षीय वृद्ध बसंती के पति सियाराम कनौजिया की मृत होने के बाद वृद्ध अपने दो पुत्रो राम सजीवन एव राम सुमिरन को बुढ़ापे की लाठी समझ कर जीवन व्यतीत कर रही थी लेकिन ईश्वर को क्या मंजूर था कि बुढ़ी आँखों के सामने ही दोनो पुत्रो की अकाल मौत हो जायेगी। 8 वर्ष पूर्व वृद्ध महिला के छोटे पुत्र राम सुमिरन की दीपावली की सुबह सफदरगंज बदोंसराय मार्ग पर कल्याणी नदी के निकट ट्रक पलट जाने से नीचे दबकर मृत्यु हो गयी थी पुत्र की पुनः दीपावली की सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो जाने से वृद्धा के अंतिम जीवन का सहारा खत्म हो गया पुत्र की मौत से वृद्ध माता की आँखों से गम के आँखू भी धंस गये है।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873970
Total Visitors
error: Content is protected !!