रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल/अब्दुल मोमिन
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को सफदरगंज मंडी मे स्थापित आधा दर्जन धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मंडी परिसर मे घूम रहे छुट्टा पशुओं को निकट के गौशालाओं मे भेजने के भी निर्देश दिये।
बता दें कि सफदरगंज मंडी परिसर मे संचालित एफसीआई के एक केंद्र, मंडी परिषद के तीन व विपणन शाखा के दो धान क्रय केन्द्रो का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने किसानो से संवाद किया। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान बेचने आने वाले किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानियां नही होनी चाहिए।वही सभी धान क्रय केन्द्रो पर खरीद होती पायी गयी। मंडी परिसर मे बंदरो एव छुट्टा पशुओं को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए नजदीकी गौशालाओं मे भिजवाने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने विपणन कार्यालय मे तैनात लिपिक शरद कुमार वर्मा से कोई अभिलेख न दिखा पाने पर कड़ी फटकार लगाई।
निरीक्षण के दौरान एस एम आई गायत्री मौर्य एव मंडी सचिव शिव गोविन्द आदि लोग मौजूद रहे।