Naradsamvad

गणेशपुर कस्बा के रावण बाग में शरद पूर्णिमा पर धूं धूं कर जला रावण का पुतला

 

 

रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत कस्बा गणेशपुर की ऐतिहासिक श्री रामलीला का दशहरा आज शरद पूर्णिमा के दिन ही मनाया जाता है।रावण बाग आकर्षण का केंद्र इस दिन बनती है।जहां पर बहराम घाट क्षेत्र के कई दर्जनों गांवों के लोग लोग दशहरा देखने गणेशपुर रावण बाग आते हैं। इस ऐतिहासिक दशहरा का अपना अलग ही महत्व है। सुबह से ही रावण बाग में खानपान की दुकाने तरह-तरह के झूले लगते है खरीदारी की रंग बिरंगी दुकान सज जाती हैं। मंच पर श्री रामचरितमानस पाठ संपन्न करने के बाद राम रावण युद्ध छिड़ जाता है जिसमें श्री रामचंद्र जी अग्निबाण से रावण की नाभि में तीर चला देते हैं जिससे अहंकारी दुराचारी रावण धूं धूं कर जलने लगता है। श्री रामचंद्र की चारों और जय जयकार होने लगती है। जैसे ही रावण का विस्फोट होता है पूरे क्षेत्र में श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज जाता है। रावण बाग में जैसे ही विस्फोट होकर रावण नीचे गिरता है तो उसकी लकड़ी उठाने की होड मत जाती है चारों तरफ युवा वृद्ध अपने घर पर उसकी लकड़ी घर ले जाते हैं और पलंग पर लगाते हैं जिससे भूत प्रेत का साया नहीं होता ऐसी प्रथा है।मेले की सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी  रामनगर रत्नेश पांडे उपनिरीक्षक श्री नाथ मिश्र सहित पुलिस टीम के साथ पूरी रामलीला कमेटी मौजूद रही। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक रामकुमार पाठक संजय कुमार तिवारी दीपू अवस्थी जितेंद्र नाथ मिश्रा अवधेश कुमार शुक्ला आशीष शुक्ल अंकुर गुप्ता अंकुर मिश्र मनीष तिवारी चंद्रप्रकाश मिश्र पप्पू निगम सहित पूरी रामलीला कमेटी की टीम मौजूद रही।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424578
Total Visitors
error: Content is protected !!