Naradsamvad

बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले हैवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

रिपोर्ट/के के शुक्ल/सतीश कुमार

बाराबंकी। थाना देवां क्षेत्र अंतर्गत लोहजार देवगांव में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सत्यनाम गौतम उर्फ छंगा बाबा पुत्र स्वर्गीय बंसीलाल निवासी लोहंजार मजरे देवगांव थाना देवा जनपद बाराबंकी को 6 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार आधिकारिक सूचना के अनुसार छंगा बाबा रोज बच्ची के साथ खेलता था और खाने-पीने का सामान दिलाया करता था जिसको पारिवारिकजन उसको गार्जियन के तौर पर मानते थे 14/10/2023 को बच्ची को नमकीन दिलाने के बहने ले जाकर दुष्कर्म किया गया पीड़ित बच्ची की मां ने स्थानीय थाना देवां को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई देवां प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह द्वारा टीम बनाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424502
Total Visitors
error: Content is protected !!