Naradsamvad

टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराने से कार सवार युवक की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद

बाराबंकी। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के गौतौना टोल प्लाजा पर शुक्रवार को तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया। सुल्तानपुर की ओर से आ रही एक कार के डिवाइडर से टकरायी टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की शाम 5 बजे हुए इस हादसे में कार चला रहे आदर्श उर्फ प्रमेश पुत्र रमेश कुमार पूरे लाल शाहपुर थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी निवासी 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुल्तानपुर की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यू पी 32 एल एफ 1384 तेज रफ्तार से सुल्तानपुर की ओर से आते दिखी जब तक कोई कुछ समझता तब तक उक्त कार तेज रफ्तार में टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई बड़ा तेज धमाका होते देख लोग चकित रह गए और इकट्ठा हुए। लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर गौतौना गांव के निकट स्थित टोल प्लाजा का मामला है घटना के तत्काल बाद हाईवे पर गस्त करने वाली पेट्रोलिंग एंबुलेंस के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया परंतु कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि युवक को बाहर निकलने में बचाव दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंची बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाए गया घायल युवक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। कुछ समय तत्पश्चात मृतक के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। उनसे जानकारी के मुताबिक युवक कोचिंग गया था । समय से घर पर न पहुंचने के कारण परिजन के पिताजी इधर-उधर इंतजार करने और तलाश में लगे। इतने में ही कोतवाली क्षेत्र के तैनात इंस्पेक्टर ने फोन के माध्यम से युवक के पिता को सूचित किया गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668847
Total Visitors
error: Content is protected !!