रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज
मसौली बाराबंकी। पांच दिन पूर्व खेत से घर वापस लौट रही दलित बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर भाई की तहरीर पर सफदरगंज ने अनुसूचित जाति सहित धारा 376 का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक ग्राम का है गत 27 अगस्त को दलित बालिका खेत से घर वापस लौट रही थी कि रास्ते मे मो सलमान पुत्र कय्यूम ने बालिका को रोककर जोरजबरदस्ती करते हुए झाड़ियों के बीच ले जाकर दुष्कर्म किया। घर पहुंची बालिका ने घर पर अपनी आप बीती बतायी जिसकी शिकायत लेकर पीड़िता के परिजन जब सलमान के घर गये तो मो सलमान, उसके पिता कय्यूम व माता ने जाति सूचक गालियाँ देते हुए मारपीट पर आमादा हो गये। पीड़िता के भाई की तहरीर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।