रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद
हैदर गढ़ बाराबंकी। विकासखण्ड हैदरगढ़ अंतर्गत हैदरगढ़ नगर पंचायत में बिजली विभाग द्वारा चला चेकिंग अभियान बताते चलें कि अधिशासी अभियंता हैदरगढ़ इंजीनियर पीके गौतम के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान लगभग 25 बड़े बकायदारों के कनेक्शन पोल से काट दिए गए तथा भार वृद्धि व विधा परिवर्तन अन्य अनिमियतता पाए जाने 10 उपभोक्ताओं पर कार्यवाही कि गई। चेकिंग के दौरान अधिशाषी अभियंता हैदरगढ़ के साथ उपखंड अधिकारी हैदरगढ़ इंo अशोक कुमार यादव, अवर अभियंता आरo बीo वर्मा, टीजी-II राकेश कुमार, संविदाकर्मी हरिकिशोर, राहुल यादव,सुखदेव, दीपक आदि कर्मी मौजूद थे। अधिशाषी अभियंता इंo पीo केo गौतम ने बताया कि उपभोक्ताओं कि सुविधा हेतु दिनांक 29/09/2023 दिन शुक्रवार को हैदरगढ़ टाउन ‘पुराना डिवीजन ऑफिस’ निकट डॉ बी बी सिंह के सामने मेगा कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी उपभोक्ता अपने बिल को जमा कर सकेंगे व गलत बिल को सही किया जायेगा तथा मीटर सम्बंधी सभी उपभोक्ताओं की समस्या का निदान किया जायेगा।