Naradsamvad

पेशाब करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत मचा कोहराम

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल/अब्दुल मोमिन

 बाराबंकी।थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेकिन्हौली मे घर के बाहर स्थित तालाब के किनारे पेशाब करने गया एक 35 वर्षीय युवक गहरे तालाब मे चला गया जिसकी डूब कर मौत हो गयी सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने गौतखोरो की मदद से युवक का तालाब शव से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मंगलवार की दोपहर बाद करीब 3 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेकिन्हौली निवासी 35 वर्षीय विनोद कुमार वर्मा पुत्र राम सरन घर के बाहर स्थित तालाब के किनारे पेशाब करने के लिए गया था तभी पैर फिसल कर गहरे तालाब मे चला गया शोर मचाने पर दौड़े ग्रामीणों ने डूबे हुए युवक को बचाने की कोशिश की परन्तु तालाब मे अधिक पानी होने के कारण असफल रहे सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक रमेश्चंद्र ने गौताखोरो की मदद से करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को तालाब से निकाला जा सका। थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि गौताखोरो की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435489
Total Visitors
error: Content is protected !!