Naradsamvad

बिंदौरा नहर के पास सरिया लदी खड़ी डीसीएम के पीछे शुक्ला ट्रैवल्स बस ने मारी टक्कर दो की मौत आधा दर्जन व्यक्ति घायल जिला अस्पताल रेफर

 

रिपोर्ट वॉइस एडिटर के के शुक्ला नारद संवाद


रामनगर/बाराबंकी। तहसील रामनगर व मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदौरा चौराहे पर हाइवे रोड के किनारे खड़ी डीसीएम में राष्ट्रीय राजमार्ग  लखनऊ बहराइच पर लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार की शुक्ला ट्रेवल्स की सफेद बस Up 78G टी 6003 जो कर्नलगंज  को सवारी लेकर जा रही थी। बस ड्राइवर की आंख लग जाने से अनियंत्रित होकर उसने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए बस की रफ्तार इतनी तेज थी की डीसीएम और बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर एस डी एम रामनगर अनुराग सिंह मसौली थाना रामनगर थाना की पुलिस मौजूद रही। सूचना पर एसडीम रामनगर अनुराग सिंह मौके पर पहुंचकर सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया उन्होंने बताया दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दे बिंदोरा के पास खड़ी डीसीएम जिसमें लोहे की राड सरिया लदी हुई थी उसी में बस टकरा गई जिससे सरिया बस का सीसा तोड़ते हुए बस के अंदर घुस गई मरने वाले की संख्या में इजाफा हो सकता है हादसा बड़ा है फिलहाल दो लोगों की पुष्टि एसडीएम ने कर दी है। एसडीएम ने बताया लखनऊ से शुक्ला ट्रैवल्स की बस करनैलगंज के लिए चली थी और बिंदौरा नहर के पास यह सड़क हादसा हो गया।
सुनील कुमार वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी पिपरी महार थाना रामनगर को लखनऊ के लिए रेफर किया गया इनकी हालत बहुत नाजुक है। जुनैद पुत्र नियामत रसूल उम्र 28 वर्ष निवासी मरकामऊ थाना बदोसराय को रेफर किया गया। मोहम्मद खादिम पुत्र नसीर अली उम्र 40 वर्ष निवासी बरियारपुर थाना रामनगर रेफर किया, शैलेंद्र कुमार पुत्र विश्वनाथ उम्र 28 वर्ष निवासी लखरौरा रामनगर को रेफर किया गया।शाकिर पुत्र समीर उम्र 30 वर्ष निवासी बरियारपुर थाना रामनगर को रेफर किया गया। मृतक अवध राज पुत्र राम ललक उम्र 45 वर्ष निवासी कंजे मऊ कुर्धा जनपद गोंडा की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक मृत अज्ञात है उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

216744
Total Visitors
error: Content is protected !!