Naradsamvad

[post-views]

मसौली थाने के पास टैंकर में लगी भीषण आग जलकर हुआ खाक

 

लखनऊ से गोंडा जा रहा टैंकर डिवाइडर से टकराया लगी भीषण आग
बाराबंकी गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा
बीती रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे टैंकर सवार की आंख झपकने से मसौली पशु बाजार के पास टैंकर डिवाइडर से टकराया लगी भीषण आग
आग लगने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा करीब 3 घंटे जाम फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया*
रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/अब्दुल मोमिन
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के मसौली थाना अंतर्गत शनिवार की बीती रात्रि में टैंकर चला रहे ड्राइवर की आंख लगने से बाराबंकी गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मसौली पशु बाजार के पास चौराहे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचो बीच पलट गया जिससे टैंकर में आग लग गई करीब 3 घंटे तक आग की लपटों से टैंकर जलकर खाक हो गया।टैंकर से आग की लपटें निकलने लगी जिससे पुलिस ने यातायात रोक दिया और करीब तीन घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा।मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची मसौली थाना पुलिस, रामनगर थाना पुलिस, व सफदरगंज थाने की पुलिस पहुंची।पुलिस की सूचना पर फायर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1781505
Total Visitors
error: Content is protected !!