Naradsamvad

चेयरमैन आलोक तिवारी ने सभासद व नगर वासियों की मौजूदगी में झंडा रोहण किया

              रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद

हैदरगढ़ (बाराबंकी)। 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समूचे क्षेत्र में पूरे हर्षों उल्लास व परंपरागत तरीके से मनाया गया। नगर पंचायत हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी ने बड़ी संख्या में सभासद व नगर वासियों की मौजूदगी में झंडा रोहण किया और देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह सामूहिक रुप से झंडा रोहण किया। वहीं त्रिवेदीगंज ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने झंडा रोहण किया । इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुनील सिंह की मौजूदगी में ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए । सतरही में प्रधान राजन सिंह, सालपुर में विपिन सिंह, अंसारी में आनंद प्रताप सिंह, भिखरा में प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह, चौबीसी में प्रधान प्रतिनिधि हितेंद्र विजय सिंह उर्फ गौरव सिंह, जमीन हुसैनाबाद प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह एसडीओ अशोक यादव ने बिजली विभाग कार्यालय में व डिवीजन बिजली विभाग में पी के गौतम में झंडा रोहण किया । इस दौरान यहां स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये ।इसी कड़ी में कस्बा हैदरगढ़ में मंडी समिति अध्यक्ष हाजी अमीन की अगुवाई में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।
सब्जी मंडी वार्ड से निकली रैली नवज्योति गली होते मुख्य चौराहे पहुंची फिर बछरावां तिराहा होते हुए वापस जाकर सब्जी मंडी वार्ड में समाप्त हुई। इस दौरान डीजे की धुन पर भक्ति गीतों पर हाथों में तिरंगा लिए लोग खूब थिरके। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। तिरंगा रैली का काफिला जिधर से भी गुजरा लोगों की भीड़ बढ़ती ही गई। इस दौरान मंडी समिति के अध्यक्ष हाजी अमीन ने कहा कि हमारे देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिली थी, इसके लिए अमर बलिदानियों ने अपने प्राण हंसते- हंसते न्यौछावर कर दिए थे तब जाकर हमें आजादी का स्वाद चखने को मिला। इस मौके पर सब्बीर पहाड़ी नगर अध्यक्ष, मेराज राइन, आश मोहम्मद, मेराज इस्ताख, राइन हाजी इस्ताख सभासद, आसिफ कुरेशी, हरीश यादव, मोहम्मद तौकीर राइन, इसरार राई जब्बार राइन, ठुलठुल राइन, सफीक राइन, सब्बीर राइन, सफीक, मुख्तार, अनवर, तौकीन राइन, सरीफ राइन, अनिल, राजाराम मोर्य, अर्पित यादव, मोहम्मद अख्तर राइन, नाइन धौंसी, रईस राइस समेत बड़ी संख्या में नगर के लोग शामिल हुए।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424337
Total Visitors
error: Content is protected !!