रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद
बाराबंकी।उत्तर भारत बाराबंकी के मूल निवासी जितेंद्र सिंह अन्नू ने मीडिया कर्मियों से अपनी बात कहते हुवे बताया हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसा और पत्थरबाजी के बाद कई जिलों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. नूंह में कर्फ्यू तो वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में धारा 144 लागू की है. इस दौरान हिंदू राष्ट्र शक्ति उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू बोले कि दंगाइयों को किसी भी तरह से बक्सा ना जाए। हरियाणा के मेवात, सोहना से गुरुग्राम तक फैली हरियाणा हिंसा की आग, 90 गाड़ियां फूंकी गई नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से निकाली गई यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा फैल गई. इस दौरान जमकर पथराव, आगजनी हुई. हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से एक हफ्ते के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी है।