Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

दो कुंतल मेंथा आयल डेढ़ लाख की नकदी सहित जेवरात पर चोरों ने हाथ किया साफ

 

रामनगर/ बाराबंकी। बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने ग्राम पूरे मनभावन‌ सिंह में धावा बोलकर दो कुंतल मेंथा आयल सहित डेढ़ लाख की नकदी व जेवरात पर साफ कर दिया पीड़ित ने त्रिलोकपुर चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।शुक्रवार की देर शाम पूरे मनभावन सिंह निवासी उमेशचन्द्र यादव पुत्र तिलकराम यादव परिवार के साथ खाना खा-पीकर छत पर सोने के लिए चले गये शनिवार की सुबह उठे तो कमरें का दरवाजा खुला देख होश उड़ गये तथा कमरे की आलमारी का ताला टूटा हुआ था और देखा घर मे रखा 2 कुन्तल मेन्था आयल गायब है ऐसी स्थिति देख परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने आलमारी को देखा तो जेवरात नदरत थी।जिसमें सोने का एक हार, एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी व चांदी की कमर करधनी, पायल, बिछिया, सोने के चार कंगन सोने की नथनी सोने के झाला व डेढ़ लाख की नगदी चोरी हो गयी है।पीड़ित ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1806197
Total Visitors
error: Content is protected !!