Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

प्रेमी युगल ने एक ही रस्सी से दो फंदा बनाकर की आत्महत्या गांव में मचा कोहराम

 

      रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी- थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत साधारण पुर में प्रेमी युगल ने एक रस्सी के दो फंदे बनाकर गमछे से दोनो प्रेमी युगल अपनी कमर कसकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।कई ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षो से दोनो का प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेमी युवक शिवम की 2018 में शादी सीतापुर जिला से हुई थी उसकी पत्नी गर्भवती भी है।दोनो के घर पर गुरुवार को झगड़ा हुआ और उसी दोपहर से गायब थे,प्रेमी युगल शिवम व शालिनी का शव फांसी के फंदे से झूलता हुवा मिलने से पूरे बाराबंकी क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ,पूरे गांव में कोहराम मच गया है। पूरा मामला थाना रामनगर के साधारण पुर गांव का जहा 18 वर्षीय युवती शालिनी प्रजापति पुत्री श्री राम प्रजापति व विवाहित युवक शिवम प्रजापति उर्फ मंगल पुत्र राम आसरे उम्र 24 वर्ष एक दूसरे से अथाह प्रेम करते थे पिछले कई सालों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था।इस संबंध में दोनों परिवारों में विवाद हुआ जिसके चलते मंगल और शालिनी को जनवरी माह में जेल भी जाना पड़ा इसके बावजूद दोनों में प्रेम प्रसंग नही रुका चलता रहा।गुरुवार की दोपहर बारह बजे के समय गांव से दोनों भाग गए तो दोनों परिवार के लोगो ने खोजना शुरू किया लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे शिवम के पिता ने रेलवे के पुल के पास जंगल में शीशम के पेड़ पर एक प्लास्टिक की हरी रस्सी में दोनों प्रेमी युगल के शव आपस में कमर पेटी से बंधे आपस में लटकते देखकर चीख-पुकार करी देखते ही देखते पूरे गांव के लोग पुल को पार कर जंगल पहुंचकर देखा तो दोनों युवक युवती आपस में पेड़ पर लटकते मिले। सूचना पर मौके पर पहुंचे एडिशनल एस एस पी आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रामनगर हर्षित चौहान व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर  शवों  का  पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया।
रामनगर कोतवाल सुरेश पांडे ने बताया जब लड़की नाबालिक थी तो भाई की तहरीर पर एक बार युवक  मंगल तीन महीने की जेल भी काट चुका है और उसके ऊपर पास्को एक्ट लग चुका है लड़की भी नारी निकेतन बाराबंकी में एक हफ्ते रही थी।युवक शादीशुदा था दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पीआरवी पुलिस कर्मियों के समझाने के बावजूद भी नहीं माने प्रेमी युगल

साधारणपुर गांव के शिव शरण पुत्र राम दयाल ने बताया गुरुवार को पीआरवी 112 ग्राम  साधारणपुर में आई थी और दोनो प्रेमी युगल को समझाकर गई थी युवक शिवम उर्फ मंगल व शालिनी प्रजापति ने कसम खाई थी कि हम अब फोन से बात नहीं करते हैं तो पुलिस वापस दोनो को समझा कर चली गई। दोनों प्रेमी युगल गुरुवार की रात्रि घर से निकल गए सुबह उनकी लाश शीशम के पेड़ पर लड़की मिली। दोनों प्रेमी युगल रेलवे के पुल के पास जंगल में जाकर फांसी लगाई।

मृतक की माता का रो रो कर बुरा हाल

मृतक की माता शिवकली पत्नी राम आसरे ने बताया मेरा लड़का शिवम जनवरी माह में शालिनी को लेकर दिल्ली चला गया था लड़की के भाई ने रामनगर थाने पर तहरीर दी थी तो 3 महीने के लिए जेल चला गया था और लड़की भी 1 हफ्ते के लिए साथ में नारी निकेतन भेजी गई थी।

मृतक शिवम की पत्नी सरिता के पेट में पल रहा मायके में सात माह का बच्चा

एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र व कोतवाल सुरेश पांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर किया जांच पड़ताल

मृतक शिवम प्रजापति उर्फ मंगल की गर्भवती पत्नी सरिता प्रजापति उम्र 22 वर्ष अपने मायके मामा के साथ घर चली गई।ग्राम अलोइया थाना सिधौली जिला सीतापुर से 2018 में शिवम से शादी हुई थी।तीन जुलाई को मंगल की पत्नी सरिता मायके चली गई।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1806707
Total Visitors
error: Content is protected !!