अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने उप जिला अधिकारी रामनगर अनुराग सिंह के साथ हेतमापुर बाढ़ क्षेत्र के गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया
रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/ बाराबंकी: जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर अंतर्गत मूसलाधार बारिश के चलते घाघरा सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है ,जिससे हेतमापुर बांध के किनारे रह रहे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। सरयू का जलस्तर बढ़ने से धीरे-धीरे बाढ़ क्षेत्र में रह रहे लोगों में डर व्याप्त हो गया कि कहीं घाघरा का पानी मेरे घर में ना घुस जाए।
गुरुवार को सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से बाराबंकी अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने उप जिला अधिकारी रामनगर अनुराग सिंह के साथ हेतमापुर बाढ़ क्षेत्र के गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। एस डी एम ने बांधों पर जाकर बाढ़ की स्थिति चेक की।अपर जिला अधिकारी व एसडीएम श्री सिंह ने कंचनापुर बल्लूपुर जाकर बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों का हाल जाना और बाढ़ की स्थिति जानी वहां के नाविकों से बात की और कहा आप लोग अपनी नाव को सही कर ले जिससे बाढ़ के समय कोई दिक्कत ना हो। इस दौरान एसडीएम ने माक ड्रिल कराया लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए प्रशिक्षण कराने को बताया गया।बांधों का निरीक्षण किया कई जगह पर बांध मरम्मत करने योग्य था उसको नोट किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी बसंत मिश्रा सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
एसडीएम ने बताया हेतमापुर के पास बांध पर कई जगह गड्ढे हैं उसको मरम्मत के लिए बताया गया है। कंचनापुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का हाल जाना और वहां पर अपर जिला अधिकारी के साथ मैप के माध्यम से कैसे कहां कहां पर बाढ़ से खतरा है यह जानकर संबंधित लोगो को दिशा निर्देश दिया गया। बाढ़ क्षेत्र के लोगों को माकड्रिल कराकर बाढ़ से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया।