रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी: विकासखंड रामनगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग गोंडा बहराइच जाने वाले मार्ग के दाहिने तरफ दुर्गापुर गांव है। बारिश के पानी से हाईवे से 2 मीटर की दूरी पर डामर मार्ग है जो किनारे से धस कर गड्ढे के रूप में बड़ा आकार ले लिया है। जिससे दुर्गापुर ग्राम वासियों में भय व्याप्त हो गया है कि अगर दुर्गापुर मार्ग धस गया और आने जाने का रास्ता बंद हो जाएगा तो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग से जाने वाला यह मार्ग काफी नीचा है जिससे बारिश होती है तो मिट्टी कटती है जिससे मार्ग धीरे-धीरे धस रहा है ,अगर जल्द ही पटाई का कार्य नहीं शुरू किया गया तो आने जाने वाले कई लोग गड्ढे में गिर कर चोटिल हो सकते हैं। बड़ी घटना घट सकती है। बरसात के महीने चल रहे हैं नदी भी लबालब है अगर नेपाल से घाघरा नदी में पानी छोड़ा गया तो मार्ग पूरी तरह से हाईवे के पास कट जाएगा और आवागमन बंद हो जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अरविंद सेन ने बताया कि ग्राम प्रधान दुर्गापुर सुशील यादव से बात हो चुकी है जल्द ही गड्ढे को पाटने का काम किया जाएगा।