रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी:जनपद बाराबंकी के विकास खंड रामनगर के ग्राम अमोली कीरत पुर निवासी युवा समाजसेवी विनायक गिरि शक्ति भईया (सह-संपादक/प्रदेश मंत्री) राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया गया। जन्मदिवस के अवसर पर फोग कंपनी के सेल्स ऑफिसर जगराम गिरि, मालती गिरि,कपिल गिरि, जैस गिरि, तन्नू गिरि, खुशी गिरि, के साथ हजारों लोगों ने फेसबुक व्हाट्सएप व सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई के साथ लंबी उम्र की ढेर सारी शुभकामनाएं एवम आशीर्वाद दिया।
Post Views: 31